RS Shivmurti

राजातालाब तहसील पर नहर (बाहा) पर कब्जा करने के खिलाफ लोक समाज पार्टी द्वारा तहसीलदार को सौपा मांग पत्र

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राजातालाब।हरपुर बीरभानपुर कचनार को जाने वाली नहर बाहा पर कुछ स्थानीय निवासियों ने कब्जा कर लिया है जिससे बाहा बंद हो गया है।बाहा बंद होने से दर्जनों गांव के लोगों के सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गई है। समस्या के समाधान के लिए लोक समाज पार्टी के पूर्वांचल उत्तर प्रदेश के सचिव राम नारायण विश्वकर्मा और उनके साथियों ने कई बार लिखित शिकायत की। जिसको लेकर बुधवार को राजातालाब तहसील में लोक समाज पार्टी के साथ स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। जिसके दौरान प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे तहसीलदार संत विजय सिंह को अपना मांग पत्र सौपा ।तहसीलदार ने कहा कि 2 दिन बाद को मौके पर जाकर नहर यानी बाहा को चालू करने आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र कुमार शर्मा पूर्वांचल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ परमानंद विश्वकर्मा, भाई लाल विश्वकर्मा,भगवान दास विश्वकर्मा,सोनू पटेल,गोविंद विश्वकर्मा ,प्रमोद विश्वकर्मा,सौरव विश्वकर्मा, सोहनलाल,विक्रम कुमार पटेल, अनिल मिश्रा, प्रमोद विश्वकर्मा अंकित विश्वकर्मा श्रीधर सिंह चौहान लोग शामिल रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  रामनगर में धूमधाम से मनाया गया श्रीराम विवाहोत्सव
Jamuna college
Aditya