magbo system

Editor

वाराणसी में नई दवा मंडी की मांग, व्यापारियों ने बताई संकरी गलियों की परेशानी

वाराणसी के थोक दवा व्यापारियों ने शहर में एक नई, बड़ी और व्यवस्थित दवा मंडी की मांग को लेकर मेयर अशोक कुमार तिवारी से मुलाकात की। यह प्रतिनिधिमंडल फेडरेशन अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी और एसोसिएशन जिलाध्यक्ष मनोज खन्ना के नेतृत्व में पहुंचा। व्यापारियों ने बताया कि वर्तमान में सप्तसागर, बुलानाला और नेहरू मार्केट की दवा मंडियां बेहद संकरी गलियों में संचालित हो रही हैं, जहां बढ़ती भीड़ और जाम के कारण कारोबार पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।

VK Finance

व्यापारियों का कहना था कि इन क्षेत्रों में जीवन रक्षक दवाओं का समय पर परिवहन भी मुश्किल हो जाता है, जिससे आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित होती है और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया कि शहर में नई जगह पर कम से कम 500 दुकानें बनाई जाएं, जिनका आकार 150 वर्गफुट हो, ताकि सभी व्यापारियों को उचित स्थान मिल सके।

साथ ही उन्होंने दो पहिया, चार पहिया और मालवाहक वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग, भरोसेमंद बिजली व्यवस्था और आधुनिक सुविधाओं की भी मांग रखी। बैठक में शैलेश गुप्ता, विनय गुप्ता, ऋषिकेश सिंह, सुनील गुप्ता और जगदीश गुप्ता सहित कई अन्य व्यापारी मौजूद रहे। व्यापारियों को उम्मीद है कि प्रशासन इस मांग पर जल्द सकारात्मक कदम उठाएगा।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment