magbo system

IIT BHU केस में शरणदाताओं पर FIR की मांग

आज आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर ने हजरतगंज, लखनऊ स्थित गांधी प्रतिमा तथा प्रदेश अध्यक्ष विनोद पांडेय ने बीएचयू स्थित मालवीय प्रतिमा पर पुष्पांजलि दे कर आरोपियों को बचाने वाले नेताओं की आत्मा की शुद्धि हेतु प्रार्थना की.

साथ ही पार्टी ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रस्तुत कर इतने जघन्य अपराध में अपराधियों को समर्थन और संरक्षण देने वाले भाजपा के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनके विरुद्ध विधि कार्रवाई कराए जाने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया कि सत्ता मैं बैठे कई अत्यंत प्रभावशाली व्यक्तियों के दबाव में ही आरोपियों के विरुद्ध इतने दिनों तक कार्यवाही नहीं हुई.

लखनऊ में शैलेंद्र अस्थाना, आनंद प्रताप सिंह, आलोक कुमार, दीपक कुमार, हेमंत सिंह, लक्ष्मी चौरसिया आदि तथा वाराणसी में डॉ बी नाथ, इंदु कुमारी, आर के श्रीवास्तव, सुशील सिंह, कुलदीप बरनवाल, मनोज विश्वकर्मा, सुरेंद्र उपाध्याय आदि उपस्थित रहे.

डॉ नूतन ठाकुर
प्रवक्ता
आजाद अधिकार सेना
9415534525

खबर को शेयर करे