
रोहनिया। जंसा थाना क्षेत्र के पचवार में बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली को चालक श्रवण कुमार प्रजापति 26 वर्ष द्वारा खम्भे में लड़ा दिया गया था जिसके कारण वह घायल हो गया ग्रामीणों व ट्रैक्टर मालिक आनंद सिंह उर्फ बेचन सिंह द्वारा घायल को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी।जिसके बाद एम्बुलेंस द्वारा तीन बजे मृतक के शव को लेकर रोहनिया क्षेत्र के नकाइन घर पहुँच गया श्रवण का शव देख परिजनों रोने बिलखने लगे और कुछ समय बाद ही परिजनों संग ग्रामीणों ने नकाइन से पहाड़ी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया चक्काजाम की सूचना मिलते ही एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा,प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह,प्रभारी निरीक्षक लोहता राज बहादुर मौर्या,प्रभारी निरीक्षक मंडुवाडीह अजय राज वर्मा,चौकी प्रभारी भदवर रामकुमार पांडेय,चौकी प्रभारी मोहनसराय अमीर बहादुर सिंह,चौकी प्रभारी कस्बा लोहता ऋतुराज मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुँचे और परिजनों से वार्तालाप कर घण्टो प्रयास के बाद एसीपी रोहनिया द्वारा कार्यवाही के आश्वासन पर परिजनों ने चक्काजाम खत्म किया।परिजनों का कहना रहा कि मंडाव के रहने वाले ट्रैक्टर मालिक आनंद सिंह उर्फ बेचन सिंह बिना दुघर्टना की बिना सूचना दिए शव को घर पहुँचवा दिए।मृतक तीन भाईयो में बड़ा था,मृतक के पास एक पुत्री है,पत्नी पुष्पा,माता भावनी,पिता राजकुमार सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक जंसा अनिल कुमार शर्मा का कहना रहा कि मृतक के भाई संदीप प्रजापति द्वारा तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।