RS Shivmurti

पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर जानलेवा हमला

खबर को शेयर करे

मिठाई दुकानदार ने कर्मचारियों के साथ मिलकर किया हमला

RS Shivmurti

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के छित्तूपुर इलाके में स्थित सप्लाई ऑफिस के पास बृहस्पतिवार की दोपहर मनबढ़ मिठाई दुकानदार ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाले राजेश ओझा 42 वर्ष के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। मिठाई दुकानदार गोविंद मौर्या और उसके कर्मचारियों ने मिलकर राजेश ओक्षा की लोहे के रॉड और डंडे से पिटाई की। जिसमें राजेश को सिर में गंभीर रूप से चोट आई है। परिजन किसी प्रकार हमलावरों के चंगुल से छुड़ा कर राजेश ओक्षा को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल ले गए। मारपीट के मामले में पीड़ित के परिवार ने सिगरा थाने पर तहरीर दी। राजेश ओक्षा के परिजनों ने बताया कि पड़ोस में गोविंद मौर्या की मिठाई की दुकान है। दोनों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। बुधवार रात दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी। गुरुवार सुबह जैसे ही राजेश ओक्षा घर से बाहर निकले तो उनके ऊपर गोविंद और उसके दुकान पर काम करने वाले करीद दस लोगों ने हमला बोल दिया। राजेश ओक्षा के सिर पर लोहे के राड से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन मौके पर पहुंचे और किसी प्रकार राजेश को बचा कर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल ले गए। सिगरा पुलिस ने घटना के संबंध में बताया कि तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  बीएचयू में नौ बजे से चलेगी ओपीडी
Jamuna college
Aditya