घटनास्थल पर पहुंच कर फॉरेंसिक टीम ने किया जांच पड़ताल

राजातालाब। स्थानीय थाना क्षेत्र मातलदेई पुलिस चौकी क्षेत्र के नियैसीपुर में बुधवार को अपराह्न लगभग 3 बजे मोहन सराय अदलपुरा मार्ग के किनारे शीशम के पेड़ से लटकता हुआ एक अज्ञात युवक का शव मिला।
ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के साथ चौकी इंचार्ज साकेत पटेल ने उक्त अज्ञात युवक की शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त हेतु आसपास के लोगों से काफी प्रयास किया लेकिन शव का शिनाख्त नहीं हो सका।
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल किया। उक्त शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया गया।