माघ पूर्णिमा पर गंगा में डूबे युवक का शव मिला

खबर को शेयर करे

बर्थरा कलां गांव निवासी बच्चा तिवारी का बेटा आशुतोष उर्फ किशन तिवारी 30 वर्ष का शव शुक्रवार को दोपहर में कैथी गांव के बंदरगाह के पास उतराया मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
माघ पूर्णिमा पर बुधवार को घर अखंड रामायण खत्म होने के बाद गंगा जल लेने आशुतोष उर्फ किशन तिवारी गांव के किनारे गंगा घाट गया था। स्नान करते समय वह गहरे पानी मे पैर फिसलने के कारण डूब गया था। दो दिनों से उसकी खोज की जा रही थी।
तीसरे दिन शुक्रवार को कैथी गांव के पास बंदरगाह से पास उतराया दिखा आसपास के मल्लाहों में पुलिस को सूचना दी।

इसे भी पढ़े -  जोन 3 व जोन-4 के अर्न्तगत मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया गया