क्षेत्र में फैली सनसनी, फॉरेंसिक टीम ने किया जांच पड़ताल
राजातालाब।स्थानीय थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव में शुक्रवार को सुबह आम के बगीचे में कनकपुर निवासी लगभग 47 वर्षीय बच्चे लाल उर्फ बचई गोंड नामक युवक का शव गमछा के सहारे आम की पेड़ से लटकता हुआ मिला। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे राजातालाब थाना प्रभारी दयाराम तथा फॉरेंसिक टीम ने घटना के बारे में जांच पड़ताल किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह ग्रामीण जब बगीचे की तरफ गए तो आम के पेड़ से लटकता हुआ बचई गोंड़ को देखकर सन्न रह गए। जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और आम के बगीचे में घटनास्थल पर गांव वालों की भारी भीड़ लग गयी।यह बगीचा बस्ती से लगभग 400 मीटर की दूरी पर है।पुलिस ने मामले को आत्महत्या का बताया।मृतक राजातालाब के एक दुकानदार की माल वाहक ऑटो चलाता था। वह कल रात में घर पर ही था। मृतक की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि वे सुबह लगभग 5 बजे घर से शौच के लिए निकले थे। मृतक को एक बेटा रवि 27 वर्ष का है जो गांव में ही रहकर श्रमिक का काम करता है।राजातालाब पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
