25 वर्षीय युवक का शव मिला

खबर को शेयर करे

लोहता: थाना क्षेत्र के छोटी कोईरान सबूआ पोखरा के पास एक 25 वर्षीय युवक का शव मिला। मौके पर लोहता पुलिस के साथ डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार के साथ फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड भी कर रही है घटना स्थल का जांच। मृतक युवक अमरेश कुमार का शव उसके ही घर में मिला, आत्म हत्या या हत्या की आशंका,पुलिस मामले की जांच कर रही है

इसे भी पढ़े -  अकीदत से हुई नमाज, अल्लाह की राह में की कुर्बानी :- बकरीद पर अमन और तरक्की की दुआएं; सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Shiv murti