वृद्ध का शव मिला

खबर को शेयर करे

वाराणसी। विनोद कुमार 60 श्रीराम नगर भेलूपुर मंगलवार ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे एक बन्द दुकान के सामने मंगलवार की सुबह अचेतावस्था में लोगो ने देखा तथावपुलिस को सूचना दिया।मौके पर चौकी इंचार्ज बरेका राज दर्पण तिवारी पहुचे और वृद्व की जांच किया ,तब तक मृत हो गए। बरेका चौकी इंचार्ज ने बताया मृतक मूल रूप से सुल्तानपुर का निवासी था तथा मानसिक रूप से कमजोर था और लोगों से मांग कर अपना गुजारा करता था। सूचना पर बरेका चौकी पहुँचे परिजनों की उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

इसे भी पढ़े -  जादूगर सिकन्दर का विश्व प्रसिद्ध शो काशी में आया, पहले ही दिन छाया, दर्शको के सर चढ़ कर बोला जादूमहापौर ने सराहा