magbo system

वृद्ध का शव मिला

वाराणसी। विनोद कुमार 60 श्रीराम नगर भेलूपुर मंगलवार ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे एक बन्द दुकान के सामने मंगलवार की सुबह अचेतावस्था में लोगो ने देखा तथावपुलिस को सूचना दिया।मौके पर चौकी इंचार्ज बरेका राज दर्पण तिवारी पहुचे और वृद्व की जांच किया ,तब तक मृत हो गए। बरेका चौकी इंचार्ज ने बताया मृतक मूल रूप से सुल्तानपुर का निवासी था तथा मानसिक रूप से कमजोर था और लोगों से मांग कर अपना गुजारा करता था। सूचना पर बरेका चौकी पहुँचे परिजनों की उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

खबर को शेयर करे