RS Shivmurti

डीडीयू जीआरपी ने पिट्ठू बैग से 27 लाख 50 हजार पकड़े

खबर को शेयर करे

डीडीयू जीआरपी ने भदोही के गोपीगंज निवासी गौरव सेठ को प्लेटफार्म संख्या 01 से पकड़ा। गौरव सेठ के पिट्ठू बैग से 27 लाख 50 हजार रुपये बरामद हुए। यह घटना उस समय घटी जब जीआरपी ने नियमित जांच के दौरान गौरव को संदेह के आधार पर रोका। गौरव सेठ से पूछताछ के दौरान वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया, जिससे जीआरपी का शक और गहरा गया। इसके बाद जीआरपी ने उसकी तलाशी ली, जिसमें बैग से भारी मात्रा में नकदी मिली।

RS Shivmurti

अपडेट

डीडीयू जंक्शन स्थित जीआरपी जीआरपी और आरपीएफ आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन से एक युवक के पास से 27 लाख 50 हजार रूपए बरामद किए है। युवक रुपयों को लेकर कोलकाता किसी को देने जा रहा थी । जीआरपी पुलिस उपाधीक्षक वाराणसी ने बताया कि पकड़ा गया युवक बरामद रुपयों के बारे में कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया हैं। बरामद रुपयों के बारे में आयकर विभाग को सूचना देकर आवश्यक कानूनी कारवाई की जा रही हैं।
पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी श्यामजीत पर्मिला सिंह ने बताया कि जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी प्रदीप रावत के नेतृत्व में एसआई स्वतंत्र सिंह, संयुक्त टीम के सोमवार को प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्यां एक पर एक युवक संदिग्ध हाल में खड़ा दिखाई दिया । टीम ने पास जाकर जब युवक से पूछताछ की तो वह कुछ सही जवाब नहीं दे पाया । शक के आधार पर जब युवक के पास मौजूद पिट्टू बैग को तलाशी ली गई तो उसमें से नोटों की गड्डी बरामद हुई। इसके बाद टीम उसे जीआरपी थाने ले आई। जहां पूछताछ के दौरान उसकी पहचान गोपीगंज निवासी गौरव सेठ के रूप में हुई। जीआरपी ने रुपयों के बाबत युवक से कागजात मांगे लेकिन वह कुछ भी नही दिखा पाया। युवक के पास से 27 लाख 50 हजार रुपये बरामद हुए । पुलिस ने आयकर विभाग को इसकी सूचना दी और आगे की कारवाई में जुट गई है।

इसे भी पढ़े -  UP के 2 अफसरों को चुनाव आयोग ने हटाया

रिपोर्ट-राकेश दुबे

Jamuna college
Aditya