

पेशेवर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मातहतों को दिया निर्देश
वाराणसी जिले के चैबेपुर में डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार ने बुधवार की शाम 3बजे चौबेपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासनिक भवन, बैरक, सीसीटीएनएस कप्यूटर कक्ष, मालखाना,महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मेस, थाने में लावारिस और मुकदमों के सिलसिले में जब्त वाहनों के बारे में जानकारी ली।कार्यालय के रजिस्टरों व अभिलेखों के रख-रखाव के साथ लम्बित मालों के निस्तारण के साथ थाना प्रांगण में खराब हुए जनरेटर सेट को बनवाने हेतु प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार वर्मा एवं थाना हेड मोहर्रिर योगेंद्र प्रसाद को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। थाना परिसर मे बाउंड्री निर्माण के सम्बन्ध में कर्मचारियों से फीडबैक लिया तथा प्राप्त सुझावों को अमल में लाये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना के महत्वपूर्ण रजिस्टरों- त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर,ग्राम अपराध रजिस्टर, साम्प्रदायिक विवाद एवं सूचना रजिस्टर, जमानत रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, आर्डरबुक तथा पैरवी रजिस्टर के साथ मलखाने मे रखे राइफल कारतूस अन्य सामानों का गहनता से अवलोकन किया तथा सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस दौरान ए.सी.पी सारनाथ विजय प्रताप सिंह,प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा,चौकी प्रभारी कैथी अनिल कुमार ,जाल्हूपुर चौकी प्रभारी लल्लन यादव, चिरईगांव चौकी प्रभारी रोहित कुमार के अलावा सभी उपनिरीक्षक व कांस्टेबल शामिल रहे।इसके पूर्व थाने पहुंचने पर उन्हें गार्द की सलामी दी गई।

