


लखनऊ कमिश्नरेट के मध्य जोन थाना नाका क्षेत्र के अंतर्गत नई चारबाग चौकी का उद्घाटन समारोह 28 अक्टूबर 2024 को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर चौकी का उद्घाटन किया।

उद्घाटन कार्यक्रम में एडीसीपी मध्य मनीष सिंह, एसीपी रत्नेश सिंह, थाना प्रभारी वीरेन्द्र त्रिपाठी सहित नाका थाने का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। इस नई चौकी के उद्घाटन का उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाना और स्थानीय जनता को शीघ्र सहायता प्रदान करना है।
डीसीपी रवीना त्यागी ने उद्घाटन समारोह के दौरान बताया कि चारबाग क्षेत्र में बढ़ती जनसंख्या और सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए इस चौकी की स्थापना की गई है। चौकी के बनने से पुलिस बल को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित कार्रवाई करने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि चौकी की स्थापना से न केवल क्षेत्रीय सुरक्षा में बढ़ोतरी होगी बल्कि अपराधों पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा।
समारोह में एडीसीपी मनीष सिंह ने भी इस चौकी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नई चौकी से स्थानीय निवासियों को पुलिस से संपर्क साधने में और आसानी होगी, जिससे क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा।
इस चौकी के खुलने से क्षेत्रवासियों ने सुरक्षा के प्रति राहत महसूस की है और पुलिस विभाग के इस प्रयास की सराहना की है।