RS Shivmurti

DCP साउथ विनीत जयसवाल के निर्देशन में पुलिस टीम को बड़ी सफलता

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

लखनऊ

RS Shivmurti

DCP साउथ विनीत जयसवाल के निर्देशन में पुलिस टीम को बड़ी सफलता.

पीएसी इंस्पेक्टर एसके सिंह की हत्या में पुलिस ने साले देवेंद्र कुमार वर्मा और इंस्पेक्टर की पत्नी भावना सिंह को किया गिरफ्तार

भाई बहन ने मिलकर दिया था इंस्पेक्टर की हत्या को अंजाम

इंस्पेक्टर सतीश सिंह की कई अन्य महिलाओं से अवैध रिश्ते और इन रिश्तों के चलते पत्नी भावना सिंह से होता था लगातार झगड़ा

बहन भावना को परेशान देख भाई देवेंद्र वर्मा ने इंस्पेक्टर की हत्या का बनाया था प्लान

बहन भावना भी थी पूरी साजिश में शामिल

घटना वाली रात इंस्पेक्टर की लोकेशन को ट्रैक करने के लिए पहले से आरोपी ने इंस्पेक्टर की क्रेटा कार में जीपीएस ट्रैकर लगा दिया था

Gps ट्रैकर लगाकर अपने ही मोबाइल से कनेक्ट किया था

अपने मोबाइल पर इंस्पेक्टर की गाड़ी का लोकेशन आरोपी ट्रैक कर रहा था

घटना वाली रात इंस्पेक्टर को परिवार के अन्य लोगो से अलग कर अकेले लाने का प्लान भावना सिंह ने ही रचा था

पुलिस को गुमराह करने के लिए साइकिल खरीदी और हुडी टीशर्ट पहनकर घटना को अंजाम देकर हो गया था फरार

रास्ते में साइकिल छोड़ी कपड़े भी फेंक दिए

सर्विलांस से बचने के लिए आरोपी ने अपना मोबाइल घर पर छोड़ दिया और घर पर मौजूद भांजे से ऑनलाइन फूड डिलीवरी आर्डर करवा रहा था ताकि लोकेशन घटनास्थल पर ना मिले

इंस्पेक्टर की हत्या के खुलासा में पुलिस की पांच टीमें लगाई गई

10 किलोमीटर के दायरे में 400 सीसीटीवी खंगाले ले गए तब आरोपी हुआ ट्रैक

इसे भी पढ़े -  दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती:

कृष्णा नगर पुलिस ने इंस्पेक्टर सतीश सिंह के साले देवेंद्र वर्मा और पत्नी भावना सिंह को किया गिरफ्तार

Jamuna college
Aditya