RS Shivmurti

डीएवी की छात्रा का महारत्न ‘पावर ग्रिड’ में चयन

खबर को शेयर करे

डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहन्दनगर की पूर्व छात्रा शुभांगी सिंह का ‘पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड’ में ‘इंजीनियर ट्रेनि’ के पद पर चयनित होने पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। ‘पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड’ भारत सरकार का एक शेड्यूल ‘ए’ महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। शुभांगी सिंह का इस प्रतिष्ठित कंपनी में चयन होना गर्व की बात है ।

RS Shivmurti

शुभांगी सिंह के पिता एल के सिंह एनटीपीसी टाऊनशीप के एजक्यूटिव क्लब में एक सामान्य कर्मचारी हैं। उसकी मां श्रीमती शोभा सिंह एक कुशल गृहिणी है। डीएवी पब्लिक स्कूल में आज हवन का आयोजन किया गया, जिसमें शुभांगी सिंह के माता-पिता यजमान की भूमिका में रहे। शुभांगी सिंह के माता-पिता ने बेटी की सफलता का श्रेय डीएवी के शिक्षकों को देते हुए कहा कि यहां भारत की गौरवशाली संस्कृति के साथ आधुनिक शिक्षा दी जाती है, उसी का प्रतिफल आज शुभांगी को मिला है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक हर कदम पर विद्यार्थियों के साथ खड़े रहते हैं। शुभांगी सिंह की मां ने कहा कि डीएवी से जो हमें मिला है उसके लिए हमारा पूरा परिवार हमेशा कृतज्ञ रहेगा। प्राचार्य श्री राजकुमार ने शुभांगी सिंह के माता-पिता को बधाई देते हुए एक मोमेंटो एवं अंगवस्त्र प्रदान किया और शुभांगी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब शुभांगी ‘पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड’ की सीएमडी बनकर क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन करेंगी। प्राचार्य ने कहा कि शुभांगी सिंह ने साबित किया है कि सामान्य परिवार के बच्चे भी उंचाई प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शुभांगी अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरक साबित होगी। इस अवसर पर कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के छात्र- छात्राओं के साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।

इसे भी पढ़े -  निजीकरण के विरोध में प्रदेश के समस्त जिलो की भांति वाराणसी के बिजली कर्मचारियों ने जनचेतना सभाएं कर निजीकरण का प्रस्ताव वापस लेने की माँग की
Jamuna college
Aditya