अलीगढ़ में ट्रेन के अंदर ही यात्री सर्दी से बचने के लिए अलाव तापने का मामला सामने आया है. आग जलाकर तापने की सूचना रेलवे और RPF को दी गई. सूचना पर सक्रिय हुई RPF ने 2 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी फरीदाबाद के रहने वाले हैं. घटना संपर्क क्रांति ट्रेन की है….