magbo system

Sanjay Singhy

डमरू दल सेवा समिति ने प्रवासी पक्षियों के लिए किया भंडारे का आयोजन

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ डमरू दल सेवा समिति एवं सालडा समाज सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 दिसंबर को प्रवासी पक्षियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डमरू दल के प्रधान कार्यालय ब्रह्मनाल से बाबा की अचल प्रतिमा लेकर की गई।

VK Finance

बाबा मशाननाथ मंदिर में विधिवत आरती व पूजन के बाद मणिकर्णिका तीर्थ से क्रूज़ पर बाबा की प्रतिमा को भव्य रूप से सजाकर गंगा में सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस दौरान भक्तों की बड़ी संख्या उपस्थित रही और पूरे माहौल में भक्ति व श्रद्धा का भाव दिखाई दिया।

कार्यक्रम में कामरू कामख्या के तांत्रिक लकड़ बाबा जी, अघोरी गुरु माणिकंदन जी कौशलपुरी, गोलू बाबा, स्थानीय श्रद्धालु एवं डमरू दल परिवार के सदस्य विशेष रूप से शामिल रहे। यह सफल आयोजन डमरू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ॐ नाथ शर्मा (मोनू बाबा) के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ, जबकि कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यवाहक अध्यक्ष पागल बाबा जी ने किया।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment