वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना के तहत शनिवार सुबह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई दोबारा शुरू कर दी गई। वीडीए की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और चिन्हित 12 भवनों में से पहले भवन पर कार्रवाई शुरू हो गई। टीम ने दुकानदारों को सिर्फ 10 मिनट के भीतर दुकान खाली करने का निर्देश दिया, जिससे क्षेत्र में हलचल तेज हो गई।

दालमंडी इलाके में लंबे समय से सड़क चौड़ीकरण का काम अटका हुआ था। अधिकारियों के अनुसार प्रस्तावित योजना के तहत सड़क की चौड़ाई 10 मीटर तय की गई है, जिसमें सड़क के दोनों ओर पांच-पांच मीटर का हिस्सा शामिल है। पीडब्ल्यूडी के अनुसार इसके साथ ही 6.4 मीटर चौड़े फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा, जिसमें दोनों तरफ 3.2 मीटर का हिस्सा होगा। इसके अलावा एक मीटर की केसी ड्रेन नाली भी बनाई जाएगी, जो आधा-आधा मीटर दोनों ओर से जगह लेगी। कुल मिलाकर 17.4 मीटर में पूरा ढांचा तैयार किया जाएगा।
योजना के तहत बिजली, पानी, इंटरनेट जैसी सभी जनसुविधाओं को भूमिगत किया जाएगा ताकि सड़क के सुचारू उपयोग में कोई बाधा न रहे। अधिकारियों का कहना है कि चौड़ीकरण से दालमंडी क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव कम होगा और आवागमन में सुविधा बढ़ेगी।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होते ही दुकान मालिकों और स्थानीय लोगों में तनाव का माहौल दिखा, हालांकि सुरक्षा बलों की मौजूदगी में कार्यवाही शांतिपूर्वक जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान योजना के मानकों और कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप ही चलाया जा रहा है।
