RS Shivmurti

सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई को गोली मारकर हत्या कर दी गई , विरोध कर दी गई शोक सभा श्रद्धांजलि

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti

सोनभद्र। सीतापुर के प्रतिष्ठित अखबार के क्षेत्रीय संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई को गोली मार कर हत्या को लेकर जिला कार्यालय ओबरा में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला प्रभारी सन्तोष साहनी ,जिलाध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन किया गया। सभी पत्रकार साथियों ने दो मीनट का मौन रख कर पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। और पत्रकार साथियों ने संबोधन में कहा कि पत्रकार की हत्यारे आरोपियों के खिलाफ सक्त से सक्त करवाई की मांग हम सब पत्रकार करते हैं। और जल्द जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो। श्रद्धांजलि में उपस्थित पत्रकार सुरेंद्र सिंह, आलोक गुप्ता,कृपा शंकर पांडे, अरविंद कुशवाहा, विकास कुमार हलचल, कन्हैया केसरी, राकेश अग्रहरी, कुंम्धज चौधरी,अनिकेत श्रीवास्तव, अरविंद गुप्ता, ज्वाला प्रसाद, कैलाश बिहारी, घनश्याम पांडे, आदि लोग मौजूद रहे हैं।

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  श्रद्धालुओं से भरी कार को प्राइवेट बस ने मारी जोरदार टक्कर , एक की मौत चार घायल
Jamuna college
Aditya