
बरेली में तड़के नैनीताल रोड पर हुई मुठभेड़ में 1 लाख रुपये का इनामी डकैत इफ्तेखार उर्फ़ ‘शैतान’ मारा गया। कुख्यात अपराधी इफ्तेखार की तलाश में लंबे समय से पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी। बुधवार की सुबह SOG और तीन थानों की संयुक्त टीम ने उसे घेर लिया। जवाबी कार्रवाई में हुई फायरिंग के दौरान इफ्तेखार ढेर हो गया, जबकि मुठभेड़ में SOG का हेड कॉन्स्टेबल राहुल घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इफ्तेखार पर हत्या और डकैती जैसे गंभीर अपराधों के 19 मुकदमे दर्ज थे। वह 2012 में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था, जिसके बाद से उसकी तलाश जारी थी। प्रदेश पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उसकी सक्रियता से बरेली और आसपास के जिलों में दहशत का माहौल बना हुआ था। पुलिस को लंबे समय से उसके खिलाफ पुख्ता सूचना की तलाश थी। नैनीताल रोड पर मिली गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। मौके से हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।