


पीलीभीत में सड़क किनारे खड़े ट्रक में खाना बनाते समय सिलिंडर फटने से आग लग गई। चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची। आग को बुझाया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था।
बरेली जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बल्ली निवासी ओमप्रकाश ट्रक चालक हैं। वह ट्रक से एलएच चीनी मिल में गन्ना ढुलाई का कार्य करते हैं। वह मंगलवार रात क्रय केंद्र से गन्ना लेकर आते समय पीलीभीत-हरिद्वार हाईवे पर ट्रक रोककर उसके अंदर ही छोटे सिलिंडर पर खाना बनाने लगे।
इसी दौरान सिलिंडर फट गया और ट्रक में आग लग गई। ओमप्रकाश ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना दमकल को दी। दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से ट्रक में लदा गन्ना और ट्रक जलकर राख हो गया।
