
रोहनिया।नगर पंचायत गंगापुर में मोहन सराय गंगापुर रोड स्थित महावीर मंदिर के पास सोमवार को सुबह लगभग 8 बजे गंगापुर से मोहनसराय की तरफ तेज रफ्तार में जा रही मैजिक वाहन के टक्कर से राजातालाब थाना क्षेत्र के मरुई गांव निवासी साइकिल सवार 65 वर्षीय प्रभु नाथ सेठ घायल हो गये। घटनास्थल से मैजिक वाहन लेकर चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजन ने मोहनसराय स्थित आनंद हॉस्पिटल में उक्त घायल प्रभुनाथ सेठ का इलाज कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभु नाथ सेठ रविवार को नगर पंचायत गंगापुर में अपने रिश्तेदार सहदेव सेठ के घर पर गए थे जहां से सोमवार को सुबह साइकिल से अपने घर वापस जा रहे थे।
