RS Shivmurti

साइबर पुलिस ने 79,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी को किया नाकाम: पीड़िता को धनराशि वापस मिली

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चंदौली (ब्यूरोचीफ गणपत राय)। जनपद के अलीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत नसीरपुर निवासी गुंजा देवी, जो ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई थीं, को सोमवार को राहत मिली जब साइबर थाना की क्राइम टीम ने उनके 79,000 रुपये वापस करा दिए। गुंजा देवी की पुत्री के बीफार्मा में नामांकन के नाम पर उनसे यह धनराशि धोखे से ली गई थी। पीड़िता ने साइबर थाने में इस धोखाधड़ी की शिकायत की थी, जिसके बाद एसपी आदित्य लाग्हे के निर्देश पर साइबर थाने की क्राइम टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में सोमवार को यह धनराशि वापस कराई। अपनी मेहनत की कमाई वापस पाकर गुंजा देवी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया और उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  प्रतिष्ठित व्यापारी और हीरो मोटरसाइकिल एवं इंडियन आयल पेट्रोल पंप के मालिक ओमप्रकाश रस्तोगी का निधन
Jamuna college
Aditya