magbo system

साइबर क्राइम टीम ने पीड़ित को दिलाई फ्रॉड हुई धनराशि वापस

पीड़ित वीरेंद्र कुमार, पुत्र अर्जुन राम, निवासी ग्राम बरिला, पोस्ट कम्हरिया, थाना धीना, जनपद चंदौली को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया गया था। साइबर फ्रॉडर ने लोन दिलाने के नाम पर उनके साथ फर्जी तरीके से ठगी की। इस मामले में पीड़ित ने 6 अगस्त 2024 को थाना साइबर क्राइम में प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की थी।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, थानाध्यक्ष साइबर क्राइम वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम ने तत्परता से कार्रवाई की और पीड़ित के खाते में फ्रॉड की गई धनराशि 26,800 रुपये वापस कराई।

वीरेंद्र कुमार ने पैसे वापस मिलने पर खुशी जाहिर की और साइबर क्राइम पुलिस टीम का धन्यवाद किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में साइबर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, आरक्षी अनिल कुमार, और आरक्षी आशुतोष शामिल थे।

रिपोर्ट अवधेश राय चंदौली

खबर को शेयर करे