


वाराणसी, 18 अप्रैल 2025 —
कमिश्नरेट वाराणसी की साइबर सेल ने एक बार फिर सराहनीय कार्य करते हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति को उसकी संपूर्ण राशि 4,95,000 रुपये वापस दिलाने में सफलता प्राप्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशेश्वरगंज निवासी एक व्यक्ति को 3 अप्रैल 2025 को व्हाट्सएप के माध्यम से एक प्रॉपर्टी डील का ऑफर मिला। आरोपी को असली ब्रोकर समझकर पीड़ित ने उस पर विश्वास किया और उसके झांसे में आकर कुल 4.95 लाख रुपये की राशि ठगों को ट्रांसफर कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने साइबर सेल से संपर्क किया। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन और डीसीपी अपराध, एडीसीपी अपराध एवं एसीपी अपराध के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित बैंकों से त्वरित पत्राचार कर धोखाधड़ी की गई पूरी राशि को होल्ड कराया। इसके बाद 16 अप्रैल को यह राशि पीड़ित के खाते में सफलतापूर्वक वापस भेज दी गई।

इस प्रभावी कार्रवाई के लिए पीड़ित ने साइबर सेल की सराहना करते हुए धन्यवाद पत्र भी सौंपा।
इस कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
साइबर ठगी से बचने के लिए पुलिस की सलाह:
अज्ञात कॉल्स, विशेषकर पुलिस, ईडी या बैंक अधिकारियों के नाम पर आने वाली कॉल्स से सतर्क रहें।
किसी के कहने पर अपने फोन में स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स न इंस्टॉल करें।
किसी भी प्रकार की बैंकिंग जानकारी जैसे ओटीपी, पिन, पासवर्ड, सीवीवी आदि साझा न करें।
ऑनलाइन खरीदारी करते समय बिना जाँच किए किसी को अग्रिम भुगतान न करें।
लोन व अन्य वित्तीय सेवाएं केवल अधिकृत संस्थानों से ही लें।
ध्यान दें: किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
पुलिस उपायुक्त,अपराध
कमिश्नरेट वाराणसी