RS Shivmurti

दर्शनार्थियों से भरी क्रूजर खड़ी ट्रक से टकराई,5 की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत कछवा रोड सब्जी मंडी केआगे रूपापुर शिवम पब्लिक स्कूल के पास शुक्रवार को सुबह वाराणसी प्रयागराज मार्ग पर खड़ी ट्रक में कुंभ यात्रियों से भरी क्रूजर वाहन टकरा गई,जहाँ 5 लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

RS Shivmurti

वही घायल गणेश ने बताया कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ जी का दर्शन कर प्रयागराज जा रहे थे।सभी यात्री विदर्भ कर्नाटक प्रदेश के बताए गए हैं।

सभी घायलों को मिर्जापुर जनपद के कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात वाराणासी के लिए रेफर कर दिया गया।और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए वाराणासी भेज दिया गया।वही ढाई घंटे घायल लोगों को एंबुलेंस के अभाव में कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रहना पड़ा जबकि यह बहुत बड़ी लापरवाही है,गंभीर हालत में घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बेड पर तड़पते रहे,मगर एंबुलेंस की कोई शुध लेने वाला नहीं था जब लोगों द्वारा हो हल्ला किया गया सीएमओ और जिलाधिकारी से बात की गई तब जाकर एंबुलेंस उपलब्ध हो पाई वहीं सीएमओ ने बताया कि कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए दो एंबुलेंस परमानेंट उपलब्ध है और वही अस्पताल के कर्मचारी यह कह रहे हैं कि यहां कोई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है।यह बहुत बड़ी लापरवाही है।ढाई घंटे बाद जब एंबुलेंस आई तब जाकर घायल लोगों को ट्रामा सेन्टर वाराणसी भेजा गया

मृतक लक्ष्मी,सुनीता, नीलम उर्फ लीलावती,व कलावती एक अज्ञात जिसका नाम पता नहीं चल पाया

वही घायलों में खुशी 10 वर्ष शंकर विदुर कर्नाटक, अनीता 30 वर्ष लाल गिरी विदुर कर्नाटक ,सुजाता पत्नी संतोष32 वर्ष औरत नमो पड़ी विदुर कर्नाटक, सुलोचना पत्नी चंद्रकांत 50 वर्ष लाल गिरी विदुर कर्नाटक कविता पत्नी बैद राज 48 वर्ष विदुर कर्नाटक गणेश पुत्र संतोष उम्र 15 वर्ष लाल गिरी विदुर शिव साइन श्रीनिवास 15 वर्ष विदुर कर्नाटक इन लोगों को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया

इसे भी पढ़े -  साड़ी व्यावसायी को धमकी मामले में 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

वहीं घटना की सूचना पाते हैं एडिशनल एसपी बनारस प्रमोद कुमार और आईपीएस आकाश कुमार पटेल,एसाइ कौशल कुमार चौकी इंचार्ज कछवा रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवा पहुंचकर घायलों का हाल खबर लिए वही

कछवा थाना अध्यक्ष रण विजय सिंह चौकी प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता मय फोर्स घायलों के देखरेख व रेफर करवाने में काफी सहयोग किया जिससे कि लोगों को बचाया जा सके मगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भारी लापरवाही देखने को मिला

Jamuna college
Aditya