RS Shivmurti

कर्दमेश्वर महादेव मन्दिर में श्रद्धालुओं की रही भीड़

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी: कंदवा स्थित कर्दमेश्वर महादेव मन्दिर में महाशिवरात्रि पर भोर से लंबी कतार लगी रही।
कर्दमेश्वर महादेव मन्दिर से शाम को शिव बारात निकली जो चितईपुर से होकर पुनः मन्दिर पर समाप्त हुआ। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भक्त गण नाचते गाते झूमते हुए बारात में शामिल हुए।
पुजारी अभी गिरी ने बताया कि यह मन्दिर पंचकोश का प्रथम पड़ाव है जहा भोर से भिड़ लगी थी।
इसी क्रम उत्तरी ककरमत्ता के पास शिव मन्दिर पर भंडारे का आयोजन हुआ। चांदपुर में शिव मंदिर पर भजन कीर्तन हुआ।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित चेतना विशेष विद्यालय का 28वां वार्षिक उत्सव – आत्मनिर्भरता और समर्पण की मिसाल
Jamuna college
Aditya