RS Shivmurti

मार्कण्डेय महादेव मंदिर में भक्तों का उमड़ा सैलाब

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी स्थित पौराणिक मार्कण्डेय महादेव मंदिर में मंगलवार को सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। भक्तों ने गंगा स्नान के बाद मंदिर में जलाभिषेक किया और अपने परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की।

RS Shivmurti

मंदिर परिसर में सुबह से ही हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही थी। श्रद्धालु कतारबद्ध होकर भगवान शिव के दिव्य दर्शन कर रहे थे। मंदिर प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए थे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल तैनात था, और मंदिर के स्वयंसेवकों ने भी दर्शन की प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने में सहयोग किया।

पौराणिक मान्यता के अनुसार, मार्कण्डेय ऋषि ने यहां भगवान शिव की तपस्या की थी, जिससे प्रसन्न होकर उन्होंने अमरत्व का वरदान दिया। यही कारण है कि यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है।

भक्तों की अटूट आस्था और उत्साह ने मंदिर के माहौल को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं का कहना था कि नववर्ष की शुरुआत भगवान शिव के आशीर्वाद से करना बेहद शुभ है।

इसे भी पढ़े -  चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी टोल प्लाजा के पास ट्रक ने चार पहिया वाहन को मारा धक्का, वाहन क्षतिग्रस्त, चालक सुरक्षित
Jamuna college
Aditya