हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने किया स्वर्वेद महामन्दिर का दर्शन
स्वर्वेद महामंदिर के समीप गाजीपुर हाइवे (NH-31) पर बनी रही जाम की स्थिति
अपनी अनूठी कलाकृतियों और आध्यात्मिक साधना की बदौलत प्रसिद्धि को प्राप्त हो रहे वाराणसी के उमरहाँ गाँव में स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर दर्शन लाभ प्राप्त कर रहे हैं। रविवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब महामंदिर पर उमड़ पड़ा और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महामंदिर का दर्शन लाभ प्राप्त किया।
गतवर्ष 18 दिसम्बर 2023 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने इस महामंदिर का लोकार्पण कर कहा था कि यह स्वर्वेद महामंदिर अध्यात्म, इतिहास और संस्कृति का जीवंत उदाहरण है।
जबसे इस मंदिर का लोकार्पण हुआ है श्रद्धालुओं के आने का शिलशिला बढ़ता ही जा रहा है। प्रतिदिन 10 से 15 हजार श्रद्धालु स्वर्वेद मंदिर पहुँचकर दर्शन लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
15 दिसम्बर रविवार को 20 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने महामंदिर का दर्शन किया।
महामंदिर समिति के द्वारा प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक दर्शन का समय निर्धारित किया गया है। इस बीच सभी श्रद्धालु मंदिर का दर्शन कर सकते हैं। साथ ही जो लोग विहंगम योग की ध्यान साधना पद्धति सीखना चाहते हैं उनको प्रतिदिन नि:शुल्क ध्यान साधना सिखाई जाती है।