वाराणसी। छठ महापर्व के अवसर पर मंगलवार को वरुणा नदी पर स्थित शास्त्री घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और छठ व्रती उपस्थित रहे। सुबह से ही घाट पर व्रती महिलाओं ने नदी में स्नान कर भगवान भास्कर की आराधना की। घाट परिसर में “अरघ्य” अर्पण की तैयारियों के साथ पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा।
घाट पर छठ व्रतियों के साथ उनके परिजन भी पारंपरिक तरीके से पूजा सामग्री जैसे बाँस की सुपली, ठेकुआ, फल, नारियल और दीप लेकर पहुंचे। माहौल पूरी तरह भक्ति और आस्था से ओतप्रोत नजर आया।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, चौकी प्रभारी कचहरी प्रवीण कुमार मिश्रा, एसआई प्रवेश कुंतल और अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद रहा। भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई थी।
👇👇
