RS Shivmurti

सिगरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को उमड़ी भीड़

खबर को शेयर करे

वाराणसी-वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में कुछ ही समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी पूरी हो चुकी है। पीएम कुछ देर में वहां पहुचेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, मेयर अशोक तिवारी, और रोहनिया विधायक अजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग वहां उपस्थित हैं। विभिन्न वार्डों के पार्षद और उनके प्रतिनिधि गेट पर लोगों का स्वागत कर रहे हैं। मेयर अशोक तिवारी ने शंखनाद कर सभी का अभिवादन किया। जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री के आगमन से लोगों में भारी उत्साह है। काशी में हर बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया जाता है, और इस बार भी लोग विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत करने के लिए खड़े हैं।प्रधानमंत्री मोदी अपने हर दौरे पर काशीवासियों को नई सौगातें देते हैं, और इस बार भी कई हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा से लोग बेहद खुश हैं। सिगरा स्टेडियम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग, स्कूल के बच्चे, और अन्य नागरिक पहले से ही प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एकत्रित हो चुके हैं।मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि 2014 से अब तक प्रधानमंत्री जब भी काशी आते हैं, हजारों करोड़ की सौगात देते हैं। पूरे यूपी का पहला ऐसा शहर काशी है, जहां एक ही स्टेडियम में खिलाड़ियों को कई खेलों की सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा यूपी और बिहार को जोड़ने के लिए सबसे बड़ा सिग्नेचर ब्रिज काशी में राजघाट से पड़ाव तक बनने जा रहा है।एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि हरियाणा चुनाव जीताकर और जम्मू कश्मीर को मजबूत करके मोदी जी आ रहे हैं। पीएम के स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ा है। यहां शंखनाद करके उनका स्वागत किया जाएगा। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। बाबा विश्वनाथ की कृपा उन पर बनी रहे, ताकि वह और मजबूती से भारत को विकसित बनाने में जुटे रहें।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  हजरतगंज कोतवाली में सुंदर कांड एवं विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
Jamuna college
Aditya