RS Shivmurti

फसल बीमा सप्ताह (1 से 7 जुलाई तक) का हुआ शुभारम्भ

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

खरीफ व रबी मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जनपद में संचालित करने हेतु एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लि नामित

RS Shivmurti

खरीफ मौसम में बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित

    वाराणसी। वर्ष 2023–24, 2024-25 एवं 2025-26 के खरीफ व रबी मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जनपद में संचालित करने हेतु एस0बी0 आई0जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लि0 को नामित किया गया है। योजना के प्रचार-प्रसार हेतु फसल बीमा सप्ताह (1 से 7 जुलाई तक) का शुभारम्भ मंगलवार को वाराणसी मण्डल के संयुक्त कृषि निदेशक एस०एन० दूबे द्वारा केक काट कर किया गया।
     योजनान्तर्गत बीमित कृषकों को प्राकृतिक आपदा के कारण फसल नष्ट होने पर नियमानुसार क्षतिपूर्ति प्रदान किये जाने का प्राविधान है। खरीफ गौसम हेतु अधिसूचित फसलें-धान, मक्का, बाजरा, ज्वार, उर्द, अरहर, केला एवं मिर्च है। धान, मक्का, बाजरा, ज्वार, उर्द एवम् अरहर फसल हेतु बीमित राशि का 2 प्रतिशत तथा केला एवं मिर्च हेतु बीमित राशि का 5 प्रतिशत कृषकों द्वारा प्रीमियम देय है। पिछले वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत जनपद के 32218 कृषकों को योजनान्तर्गत आच्छादित कराया गया था। इस वर्ष अधिक से अधिक कृषकों को योजनान्तर्गत आच्छादित करने हेतु क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से कृषकों के मध्य प्रचार-प्रसार कराते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। खरीफ मौसम में बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। जनपद के सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि निर्धारित तिथि के अन्दर अपनी फसल का बीमा कराते हुए योजना का लाभ लें।
इसे भी पढ़े -  विश्व सुंदरी पुल पर आयल टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर, अधिवक्ता की मौत
Jamuna college
Aditya