RS Shivmurti

जिलाधिकारी की देख-रेख में क्रॉप कटिंग की कार्यवाही संपन्न

खबर को शेयर करे
   वाराणसी। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम की निगरानी में  विकासखंड पिंडरा के ग्राम रमईपट्टी में किसान महेश कुमार के खेत में खरीफ की फसल धान की क्राप कटिंग की कार्यवाही संपन्न हुई। इस दौरान मौके पर संबंधित कर्मचारियों द्वारा रैंडमली ऑनलाइन चयनित ग्राम के एक खेत में समबाहु त्रिभुज के प्रति 10 मीटर भुजा वाले क्षेत्र (कुल 43.3 वर्ग मीटर पर) के अंतर्गत खरीफ फसल धान की कटाई हुई और कटाई छंटाई के बाद गेहूं का वजन 27.60 किलो ग्राम प्राप्त किया गया। 
   जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद किसानों से संवाद किया और अपने नजदीक के क्रय केंद्र पर धान बेचने के लिए कहा और बताया कि सरकारी क्रय केंद्र पर सामान्य धान प्रति कुंतल 2300 और ग्रेड ए धान 2320 सरकारी मूल्य निर्धारण किया गया है।  

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को क्रॉप कटिंग के सही आंकड़े शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए, जिससे वास्तविक आंकड़े ही परिलक्षित हो। बता दें कि क्रॉप कटिंग या फसल कटाई के प्रयोग द्वारा फसल की औसत पैदावार निकाली जाती है।
क्रॉप कटिंग के आधार पर ही जनपद के कृषि उत्पादन के आंकड़े तैयार करके शासन को भेजे जाते हैं। क्रॉप कटिंग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर फसल बीमा धारक को नुकसान का मुआवजा दिया जाता है। कृषि विभाग जनपद के समस्त क्षेत्रों के क्रॉप कटिंग आंकड़ों का औसत निकाल कर शासन को भेजता है। इसके आधार पर ही जनपद में विभिन्न फसलों की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का निर्धारण किया जाता है।
इस दौरान पिंडरा उप जिलाधिकारी अन्य संबधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  दिसंबर 2026 में देश को मिलेगा पहली नाइट सफारी का उपहार: मुख्यमंत्री
Jamuna college
Aditya