magbo system

वाराणसी में एसओजी और शिवपुर पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश गुलशन घायल

बीती रात वाराणसी में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) और शिवपुर पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में गुलशन नामक बदमाश घायल हो गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि गुलशन अपने साथियों के साथ किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और मुठभेड़ के दौरान गुलशन को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एडीसीपी वरूणा जोन सरवणन टी और एसीपी कैंट विदुष सक्सेना पहुंचे। उन्होंने पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायल गुलशन को अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि गुलशन एक कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके की तलाशी ली और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ अपराधियों पर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा थी और आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखा जाएगा।

खबर को शेयर करे