
दिनांक 20/21 दिसंबर की रात एसटीएफ मुख्यालय की टीम को अभिसूचना संकलन के दौरान महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई। जानकारी के अनुसार जनपद सुल्तानपुर से हत्या के मामले में वांछित एवं एक लाख रुपये का इनामी अपराधी सिराज अहमद पुत्र मंसूर अहमद, निवासी लोलेपुर थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर, किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से होते हुए उत्तर प्रदेश आया था और थाना गंगोह, जनपद सहारनपुर क्षेत्र में मौजूद है।

सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान खुद को घिरता देख सिराज अहमद ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें सिराज को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मुठभेड़ स्थल से सिराज के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक पिस्टल 30 बोर, एक पिस्टल 32 बोर, भारी मात्रा में 30 और 32 बोर के जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस, चार मोबाइल फोन, दो वाई-फाई डोंगल, एक छोटा बैग तथा आधार कार्ड सहित कुछ अन्य कागजात बरामद किए गए।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सिराज अहमद का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों और जनपदों में हत्या, हत्या के प्रयास, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) समेत गंभीर धाराओं में करीब 30 मुकदमे दर्ज थे। पुलिस के लिए वह लंबे समय से चुनौती बना हुआ था।