


वाराणसी।काशी तमिल संगमम 3.0 को सकुशल संपन्न कराने और तैयारियों को अंतिम रूप देने के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल,जिलाधिकारी एस राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा नमो घाट पहुंचे।उन्होंने वहाँ स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त सविता यादव को नमों घाट पर पर्याप्त मात्रा में जेटी लगाने,घाटों व शौचालयों के साफ सफाई के समुचित प्रबंध कराने के लिए सफाईकर्मियों को नियुक्त करने का निर्देश दिया।पुलिस आयुक्त ने यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।
