RS Shivmurti

सीपी ने क्राइम मीटिंग में मातहतों की कसी नकेल, अपराधियों पर लगेगा गुंडा एक्ट और गैंगस्टर

खबर को शेयर करे
  • पुलिस कमिश्नर ने 10 दिनों के अंदर आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के निस्तारण का दिया निर्देश
  • बोले, दफ्तरों में नियमित रूप से जनसुनवाई करें अधिकारी, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
  • सावन मास के मद्देनजर शिवालयों में हो पुलिस प्रबंध, लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने क्राइम मीटिंग में अपराध नियंत्रण का हाल जाना। उन्होंने शातिर अपराधियों पर गुंडा एक्ट व गैंगस्टर के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाले प्रार्थना पत्रों का 10 दिनों के अंदर निस्तारण किया जाए। अधिकारी दफ्तरों में नियमित जनसुनवाई करें। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। उन्होंने सावन मास के मद्देनजर भी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।

RS Shivmurti

उन्होंने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। कोई भी प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए। मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई की जाए। सुगम यातायात के दृष्टिगत सड़कों को अतिक्रमणुक्त कराया जाएगा। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत नए स्थानों को चिह्नित कर वहां सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाए जाएं। सीपी ने कहा कि महिला व पाक्सो एक्ट से संबंधित अपराधों में प्रभावी कार्रवाई की जाए। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला बीट आरक्षी मोहल्लों में जनचौपाल और स्कूल, कालेज और कोचिंग संस्थानों में गोष्ठी के माध्यम से लोगों को जागरूक करें।

उन्होंने थानों पर बनाए गए हेल्पडेस्क पर प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की ही ड्यूटी लगाई जाए। थानों में संगीन अपराधों में पंजीकृत अपराधियों पर गुंडा एक्ट व गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करें। उनकी हिस्ट्रीशीट भी खोली जाए। उन्होंने आगामी सावन मास, कांवड़ यात्रा, सावन मेला के मद्देनजर आवश्यक पुलिस इंतजाम के लिए निर्देशित किया। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त और भ्रमण कर हालात का जायजा लेते रहें। उन्होंने पुलिसकर्मियों को जनता के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़े -  कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया महिलाओं के कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प का उदघाटन
Jamuna college
Aditya