सीपी ने वरुणा जोन की अपराध समीक्षा की

खबर को शेयर करे

रिपोर्ट तय करेगी गुड और बैड वर्क, तय होगी जिम्मेदारीः सीपी

वाराणसी -पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गोमती जोन की अपराधी – समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने दरोगाओं – कार्य को परखने के लिए दस पैरामीटर तक जो कुल सौ नंबर का है। इन पैरामीटर पर अगर दरोगाओं की – कार्यशैली जांचने के बाद जिम्मेदारी तय मूल्यांकन होगा। सीपी ने कहा कि बिना नंबर के संचालित मिले वाहनों के खिलाफ सख्त सीपी ने वरुणा जोन की अपराध समीक्षा की कार्रवाई हो। दस्तावेजों की जांच पूरी करने के बाद ही वाहनों को छोड़ा जाए। क्योंकि अपराधी आपराधिक घटनाओं में बिना यातायात और लगन को देखते हुए सीपी ने कहा कि एक तिहाई से अधिक सड़क पर न लगे बारात। विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। विवेचनाएं लंबित रखने पर संबंधित विवेचकों के खिलाफ होगी ठोस कार्रवाई। इस दौरान एडिशनल सीपी अपराध राजेश कुमार सिंह, डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी सरवणन टी, एडीसीपी नीतू, जोन के सभी एसीपी ,मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -  रहस्यमय परिस्थिति में युवक की मौत
Shiv murti
Shiv murti