RS Shivmurti

सीपी ने लगाई क्लास, आपरेशन क्लीन, कन्विक्शन व त्रिनेत्र पर दिया जोर

खबर को शेयर करे

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में मातहतों की क्लास लगाई. आपरेशन क्लीन, आपरेशन कन्विक्शिन व आपरेशन त्रिनेत्र पर जोर दिया. अपराधों व की गई कार्रवाई समेत चलाये जा रहे विशेष अभियान (5जी) में प्रगति की उन्होंने समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि बाजारों व भीड भाड वाले स्थातनों पर फुट पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त नियमित करें.

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  R.S.Shivmurti Public School में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
Jamuna college
Aditya