


माघी पूर्णिमा स्नान व रविदास जयंती को लेकर प्रशासन सतर्क

वाराणसी- पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा महाकुंभ-2025 माघी पूर्णिमा स्नान एवं सन्त रविदास जयन्ती के दृष्टिगत शहर क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा श्रद्धालुओं की अधिक संख्या के मद्देनजर रस्सा पार्टी बढ़ाने, यातायात प्रबन्धन के लिए ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को सीटी, लाउड हेलर व रस्से के साथ ड्यूटी करने व पुलिस की निरन्तर पेट्रोलिंग किये जाने के संदर्भ में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पाण्डेय सहित सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।