RS Shivmurti

पार्षद ने सफाई न होने पर अधिकारियों की आरती उतारी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

कानपुर नगर निगम में भाजपा की महिला पार्षद शालू कनौजिया ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। वार्ड 14 की पार्षद शालू ने जलकल कार्यालय में अधिकारियों की आरती उतारी और देसी घी व गुड़ से पूजा की। उन्होंने 101 रुपए की दक्षिणा भी चढ़ाई। शालू ने कहा कि उनके क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है और इसकी शिकायतें लगातार अनसुनी की जा रही हैं। उन्होंने महापौर से भी इस मामले में शिकायत करने की बात कही। शालू के इस अनोखे प्रदर्शन से अधिकारियों में खलबली मच गई और वे कुर्सी छोड़कर भाग निकले। क्षेत्र की जनता गंदे पानी की समस्या से काफी परेशान है, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शालू का यह विरोध प्रदर्शन इस बात का प्रतीक था कि वे अपने क्षेत्र की जनता के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। यह घटना कानपुर में सरकारी तंत्र की लापरवाही और जनता की परेशानियों को उजागर करती है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  इजराइल जाने हेतु इच्छुक श्रमिकों का दक्षता परीक्षण पश्चात वाराणसी जनपद से चयनित श्रमिकों की सूची श्रम कार्यालय में उपलब्ध
Jamuna college
Aditya