कफ सीरप तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने वाली सोनभद्र पुलिस ने महज तीन महीने के भीतर बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी के मास्टरमाइंड भोला जायसवाल की वाराणसी स्थित करीब 28 करोड़ 50 लाख रुपये की चल व अचल संपत्ति कुर्क कर ली है। यह कार्रवाई शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर की गई।

सोनभद्र पुलिस ने वाराणसी पुलिस के सहयोग से क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में वाराणसी में तीन अलग-अलग स्थानों पर स्थित संपत्तियों को कुर्क किया। आरोपी फिलहाल सोनभद्र जिला कारागार में निरुद्ध है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि कफ सीरप तस्करी के मुख्य आरोपी वाराणसी के थाना आदमपुर अंतर्गत प्रहलादघाट कायस्थ टोला निवासी भोला प्रसाद जायसवाल को विदेश पलायन की कोशिश के दौरान कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद से वह जेल में बंद है।
एसआईटी द्वारा की गई विवेचना में सामने आया कि आरोपी ने कोडीन युक्त कफ सीरप की अवैध तस्करी के लिए एक संगठित सिंडिकेट का संचालन किया, जिससे उसने करीब 28.50 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की। जांच में संपत्तियों की पहचान के बाद न्यायालय से अनुमति लेकर कुर्की की कार्रवाई की गई।
पुलिस का कहना है कि कफ सीरप तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन जांच की जा रही है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
