RS Shivmurti

पट्टा हुए तालाब से मछली निकालने को लेकर विवाद, मनबढ़ो ने की मत्स्य पालक की पिटाई

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मिर्जामुराद : गौर गांव में रविवार की सुबह तालाब से मछली मारने के विवाद में मत्स्य पालक राजबहादुर बिंद को मारपीट दिया गया।मत्स्य पालक की पत्नी निशा के नाम से तालाब का पट्टा हुआ।इस दौरान दबंगो द्वारा मोबाइल तोड़ने के साथ ही फसला (जाल) भी फाड़ दिया गया।मत्स्य पालक ने गौर गांव निवासी चार नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ थाना में तहरीर दी हैं।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  " शरद पूर्णिमा पर हुई गंगा तट की सफाई "
Jamuna college
Aditya