magbo system

Editor

“हरहुआ में कंटेनर–कार की भिड़ंत, कार चालक घायल; बिजली पोल टूटा, कई गांवों में बाधित हुई आपूर्ति

हरहुआ।वाराणसी–बाबतपुर मार्ग पर बडागाव थाना क्षेत्र के काजी सराय बाजार के पास आज सुबह लगभग 6 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हरहुआ ओवरब्रिज की ओर से बाबतपुर की दिशा में जा रहे। एक कंटेनर और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी। कि कार सड़क से उछलकर पटरी पार करती हुई नाले के पास लगे 11,000 वोल्टेज के बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे खंभा टूटकर गिर पड़ा। कार का अगला हिस्सा और पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओवरब्रिज समाप्त होते ही कार चालक ने तेज रफ्तार में कंटेनर को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन नियंत्रण बिगड़ने से कार कंटेनर से जा भिड़ी। कंटेनर चालक वाहन को संभाल नहीं पाया और भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार उछलकर पटरी पर चढ़ गई और बिजली के खंभे को तोड़ते हुए बाउंड्री वॉल से टकराकर रुक गई।
हादसे में कार चालक रामधनी उपाध्याय (पुत्र—जगत नारायण उपाध्याय, निवासी—नरईचा, थाना जनसा) को हल्की चोटें आईं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद कार चालक ने अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ हरहुआ पुलिस चौकी में लिखित तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बिजली का खंभा टूटने के कारण हरहुआ उपकेंद्र से जुड़े करीब एक दर्जन से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति सुबह से बाधित हो गई। बिजली विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए अधिकांश गांवों में आपूर्ति बहाल कर दी है।
वही हरहुआ पुलिस ने बताया कि कंटेनर कार में टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment