RS Shivmurti

बकाया वसूली के नाम पर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए-मुख्यमंत्री

खबर को शेयर करे

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मंत्री एके शर्मा और अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने बिलिंग और कलेक्शन की दक्षता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया, क्योंकि गलत बिलिंग से उपभोक्ताओं में निराशा फैलती है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बकाया वसूली के नाम पर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए।

RS Shivmurti

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री सूर्य गृह मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। इसके अतिरिक्त, अयोध्या समेत सभी नगर निगमों को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में ऊर्जा विभाग की योजनाओं और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सुधारों से ऊर्जा क्षेत्र में पारदर्शिता और उपभोक्ताओं की संतुष्टि सुनिश्चित की जा सकेगी। बैठक में ऊर्जा विभाग की कार्यप्रणाली को सुधारने और नवीन तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देने पर भी बल दिया गया।

इसे भी पढ़े -  थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत कौलापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद होने की घटना के संबंध में
Jamuna college
Aditya