RS Shivmurti

वाराणसी में रोप-वे परियोजना: अन्तिम टावर टी-29 और स्टेशन-5 (गोदौलिया) के निर्माण का कार्य तेज़ी से जारी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी नगर में आवागमन की समस्याओं के समाधान और अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए रोप-वे की पायलट परियोजना का कार्य निर्माण एजेंसी NHLML द्वारा किया जा रहा है।

RS Shivmurti

अंतिम टावर और स्टेशन के लिए भूमि चयन

रोप-वे के टावर संख्या टी-29 और स्टेशन-5 (गोदौलिया) के निर्माण हेतु गहन परीक्षणों के उपरांत गोदौलिया चौराहे के समीप भूमि चिन्हांकित की गई है। यह स्थान रोप-वे का अंतिम टावर और स्टेशन है।

निर्माण कार्य की प्रगति

दिनांक 23 दिसंबर 2024 को जिला प्रशासन और पुलिस बल के सहयोग से गोदौलिया में सड़क के एक ओर कार्य प्रारंभ किया गया। इसके बाद, दिनांक 30 दिसंबर 2024 को सड़क के दूसरी ओर का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है।

निजी भूमि पर आने वाले निर्माण का समाधान

रोप-वे निर्माण के एलाइनमेंट में यदि कोई भूमि किसी निजी स्वामी की है, तो संबंधित भू-स्वामी को नियमानुसार क्षतिपूर्ति/प्रतिकर प्रदान किया जाएगा।

  • भू-स्वामी को निर्देशित किया गया है कि वे वांछित अभिलेख प्राधिकरण/तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करें।
  • राजस्व और अन्य संबंधित विभागों से अभिलेखों की विधिक जांच के बाद नियमानुसार क्षतिपूर्ति का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।

इस परियोजना का उद्देश्य वाराणसी के यातायात को सुगम और उन्नत बनाना है, जिससे स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को बड़ा लाभ होगा।

इसे भी पढ़े -  दीपोत्सव कार्यक्रम में छात्राओं ने बनाई रंगोली
Jamuna college
Aditya