कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गुड्डू पांडे ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, प्रशासन से की तत्काल राहत की मांग

खबर को शेयर करे

वाराणसी। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष और शिवपुर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी गिरीश चंद्र पांडे उर्फ गुड्डू पांडे ने रविवार को वाराणसी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण परेशान ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं जानीं और प्रशासन को स्थिति से अवगत कराया।

गुड्डू पांडे ने कहा कि कई गांवों में बाढ़ का पानी घरों तक पहुंच चुका है, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो रही हैं और मवेशियों के लिए चारा तक उपलब्ध नहीं है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि राहत शिविरों की संख्या बढ़ाई जाए, पीड़ितों को समय से खाद्यान्न, दवाइयां और पीने का पानी मुहैया कराया जाए।

गिरीश चंद्र पांडे ने अधिकारियों से वार्ता कर बाढ़ नियंत्रण व राहत कार्यों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने चेताया कि अगर प्रशासन समय रहते सक्रिय नहीं हुआ, तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आवाज बुलंद करेगी।

इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के कई स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -  जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में फरियादियों की सुनी समस्याएं