वाराणसी विकास प्राधिकरण के दो कर्मचारियों के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन

Shiv murti

वाराणसी(सोनाली पटवा)।दिनांक 04 नवंबर 2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के दो कर्मचारियों, कृष्ण कुमार राव (ट्रेसर) और सुनील कुमार पाण्डेय (सर्वे खलासी), का ह्रदयाघात के कारण आकस्मिक निधन हो गया। इस दुखद घटना पर प्राधिकरण के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई। दिवंगत कर्मचारियों की आत्मा की शांति हेतु प्राधिकरण परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

शोक सभा में उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समक्ष शोक प्रस्ताव पारित किया। सभा में मौजूद सभी लोगों ने दिवंगत कर्मचारियों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

उपाध्यक्ष ने दोनों कर्मचारियों के समस्त पावना (लंबित भुगतान) एवं आर्थिक मदद के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रभारी अधिकारी अधिष्ठान को निर्देशित किया कि दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों को यथासंभव आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

इस अवसर पर प्राधिकरण के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने सहकर्मियों की स्मृति में एकत्रित हुए और उनके प्रति अपने सम्मान और संवेदना प्रकट की।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti