


वाराणसी।। अत्यंत दुखद! परमात्मा की नियति के वशीभूत हमारे नीमा परिवार के अभिभावक, डॉक्टर उमाशंकर पांडेय (प्रदेश सचिव एवं राष्ट्रीय महासचिव, नीमा) का आकस्मिक निधन काशी में दिनांक 5 मार्च 2023 को हुआ।

स्वर्गीय डॉक्टर उमाशंकर पांडेय को नम आँखों से याद करते हुए, आज दिनांक 9 मार्च 2025 (रविवार) को नीमा बीएचयू लंका ब्रांच में शोकसभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. राजेश श्रीवास्तव (संयुक्त सचिव, नीमा उत्तर प्रदेश व अध्यक्ष, बीएचयू लंका ब्रांच) ने कहा कि दिवंगत डॉक्टर पांडेय जी आयुर्वेद चिकित्सकों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्षरत रहे। उनके प्रयासों से आयुष चिकित्सकों को शासन द्वारा अनेक अधिकार प्राप्त हुए।
डॉ. एस. बी. सिंह (डिविजनल सचिव, नीमा उत्तर प्रदेश व सचिव, बीएचयू लंका ब्रांच) ने डॉक्टर पांडेय जी को स्मरण करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में इंटीग्रेशन के अधिकार को लागू करवाने में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
शोकसभा में उपस्थित अन्य चिकित्सकों ने भी दिवंगत डॉक्टर उमाशंकर पांडेय जी की स्मृतियों को साझा किया और उनके योगदान को याद किया।
शोकसभा में मुख्य रूप से उपस्थित चिकित्सक:
- डॉ. शिवाजी सिंह
- डॉ. एच. सी. सिंह
- डॉ. राजन
- डॉ. कुलदीप कुमार
- डॉ. ए. के. सिंह
- डॉ. महेश मिश्रा
- डॉ. महेंद्र वर्मा
- डॉ. पंकज श्रीवास्तव
- डॉ. पी. के. सिंह
- डॉ. सुरेश शर्मा
- मीडिया प्रभारी डॉ. डी. के. सिंह
सभा में उपस्थित सभी चिकित्सकों ने स्वर्गीय डॉक्टर उमाशंकर पांडेय जी को अश्रुपूर्ण नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित की।