RS Shivmurti

एकाग्रता मानव मन की सबसे बड़ी ताकत -डॉ. सुनील पटेल

खबर को शेयर करे

सीबीसी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को विधायक रोहनिया ने प्रदान किया पुरस्कार

RS Shivmurti

वाराणसी 21जून 2024
रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. सुनील पटेल ने योग को जीवन से जोड़ने का संकल्प लेने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि योग से हम मानसिक, शारीरिक और सामजिक रूप से स्वस्थ्य रहते हैं l आज दशवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो,वाराणसी द्वारा प्राथमिक विद्यालय,खेवली परिसर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पटेल ने कहा कि आज इंटरनेशनल योगा डे 10 वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर लिया इस वर्ष की थीम स्वयं एवं समाज के लिए योग है जो बहुत बड़ा संदेश देता है l
आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, योग के प्रति आकर्षण भी बढ़ रहा है। योग की उपयोगिता के संबंध में जन सामान्‍य जागरूक हुआ है l उन्होंने ने कहा कि योग मन, शरीर और आत्मा की एकता लाता है। योग केवल एक विधा नहीं है, बल्कि एक विज्ञान भी है l हम जानते हैं, एकाग्रता मानव मन की सबसे बड़ी ताकत है। योग-ध्यान के जरिए हमारा ये सामर्थ्य भी निखरता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से आज योग का महत्व समूचे विश्व में स्थापित हुआ है l

RS Shivmurti

केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के बारह विजेताओं को विधायक डॉ. पटेल एवं अन्य अतिथि गण ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर में जामुन का पेड़ भी लगाया l
कार्यक्रम की शुरुआत योगाभ्यास हुआ राजेश कुमार विश्वकर्मा ने विभिन्न प्रकार के योग का अभ्यास कराया केंद्रीय संचार ब्यूरो के पंजीकृत दिशा क्रीएशन, वाराणसी के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योग स्वास्थ्य, स्वच्छता पर संदेश दिया l
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ. लालजी ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला l

इसे भी पढ़े -  वाराणसी जंसा पुलिस को मिली चुनौती नगदी समेत लाखों का आभूषण पर चोरों ने किया हाथ साफ

कार्यक्रम में अपना दल के जिला अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष प्रांजल सिंह, प्रधान अभिषेक कुमार, प्रो. मनोज कुमार, राहुल सिंह, विनोद पटेल, श्याम बली पटेल, राजन प्रधान,मनीष पटेल और वृजेश कुमार सहित अनेक गणमान्य ने भाग लिया l

Jamuna college
Aditya